A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- कोहली के बराबर पहुंच सकते हैं बाबर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- कोहली के बराबर पहुंच सकते हैं बाबर

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान के लिमिटेड फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम में भारत के कप्तान विराट कोहली के स्तर तक पहुंचने की काबिलियत है।

<p>पूर्व भारतीय...- India TV Hindi Image Source : GETTY पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- कोहली के बराबर पहुंच सकते हैं बाबर

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान के लिमिटेड फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम में भारत के कप्तान विराट कोहली के स्तर तक पहुंचने की काबिलियत है।

मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज बाबर आजम के बीच अक्सर तुलना होती रहती है। चोपड़ा ने कहा कि आजम एक अविश्वसनीय प्रतिभा हैं लेकिन उन्हें उस स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा जहां कोहली बहुत लंबे समय से डटे हुए हैं। 

चोपड़ा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद से बातचीत में कहा, "बाबर आज़म एक शानदार प्रतिभा है। इसमें कोई संदेह नहीं है। यह भी सच है कि विराट कोहली इस दौड़ में बहुत आगे हैं। वह बड़े हैं और आज़म से काफी पहले से क्रिकेट खेल रहे हैं। विराट का नाम पहले से ही सर्वकालिक महान खिलाड़ियों मे शामिल है।"

चोपड़ा ने कहा, "आजम के पास उस स्तर तक पहुंचने के लिए जरूरी स्किल हैं। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या वह उन ऊंचाइयों तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि अनुशासन, चोट और कई अन्य कारक जो समय के साथ सामने आते हैं।"

उन्होंने कहा, "प्रतिभा केवल आपको एक स्थान पर ले जा सकती है, लेकिन आपके पास वह अविश्वसनीय जुनून होना चाहिए जो आपको आगे बढ़ाए। विराट के पास शुरुआत से ही ऐसा नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे हासिल किया।"

आजम ने हाल ही में कोहली के साथ अपनी तुलना किए जाने पर कहा था कि अगर उनकी तुलना करनी ही है तो विराट कोहली से नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाजों से करें।

बाबर ने पाकिस्तानी मीडिया 'क्रिकेट पाकिस्तान' से बात करते हुए कहा, ''मैं विराट कोहली से अपनी तुलना नहीं चाहता। बेहतर होगा मेरी तुलना पाकिस्तानी लीजेंड्स से की जाए। जैसे- जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ या यूनुस खान।''

Latest Cricket News