A
Hindi News खेल क्रिकेट घरेलू सीजन 2021-22 पर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई ने बुलाई एसजीएम की बैठक

घरेलू सीजन 2021-22 पर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई ने बुलाई एसजीएम की बैठक

पिछले सीजन में लंबे प्रारूप के खेल नहीं होने के बाद बीसीसीआई इस साल सितंबर से घरेलू सीजन शुरू करने पर विचार कर रहा है।

BCCI, Cricket, sports, India- India TV Hindi Image Source : PTI BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट सीजन 2021-22 पर चर्चा करने के लिए 29 मई को विशेष आमसभा की (एसजीएम) की बैठक बुलाई है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य क्रिकेट संघों को भेजे एक पत्र में कहा, " बीसीसीआई की विशेष आम बैठक 29 मई को होगी, जिसमें भारत में व्याप्क महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन पर चर्चा की जाएगी।"

पिछले सीजन में लंबे प्रारूप के खेल नहीं होने के बाद बीसीसीआई इस साल सितंबर से घरेलू सीजन शुरू करने पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Exclusive : मोहम्मद शमी ने कोहली के आक्रामक सेलिब्रेशन को लेकर किया मजेदार खुलासा

वहीं, 2020-21 सीजन में सीमित ओवरों के आयोजन में विजय हजारे वनडे और सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी हुए हैं रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी को कोविड -19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका।

नए सीजन की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी 20 से हो सकती है जो आगामी अक्टूबर नवंबर में टी 20 विश्व कप के लिए अभ्यास के तौर पर भी काम कर सकता है।

Latest Cricket News