A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई ने सालाना आम बैठक को अनिश्चित काल के लिए किया स्थगित

बीसीसीआई ने सालाना आम बैठक को अनिश्चित काल के लिए किया स्थगित

बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी है चूंकि इसे ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता।   

BCCI postpones annual general meeting indefinitely- India TV Hindi Image Source : BCCI BCCI postpones annual general meeting indefinitely

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी है चूंकि इसे ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता। 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत है और उसे हर साल 30 सितंबर से पहले एजीएम करानी होती है। 

ये भी पढ़ें - ENG vs AUS 1st ODI : नेट्स में हुए इस हादसे की वजह से पहले वनडे से बाहर हुए स्टीव स्मिथ

शाह ने पत्र में कहा,‘‘कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार के पंजीयन विभाग ने तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत सोसायटी के लिये एजीएम आयोजित करने की तारीख 30 सितंबर 2020 से बढाकर दिसंबर 2020 कर दी है।’’ 

मामले पर कानूनी राय लेने के बाद बीसीसीआई ने एजीएम बाद में बुलाने का फैसला किया है ।

Latest Cricket News