A
Hindi News खेल क्रिकेट कमिंस को भारत के खिलाफ आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से मिले आराम पर ब्रेट ली ने उठाए सवाल

कमिंस को भारत के खिलाफ आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से मिले आराम पर ब्रेट ली ने उठाए सवाल

कमिंस को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अंतिम वनडे के लिये आराम दिया गया है और वह आगामी टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे।

brett lee, india vs australia 1st t20i, pat cummins ,india vs australia 2020, cummins ipl price- India TV Hindi Image Source : AP Pat Cummins

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के महज दो मैचों के बाद पैट कमिंस को आराम देने के ऑस्ट्रेलियाई फैसले पर सवाल उठाये। तेज गेंदबाजी के अगुआ कमिंस अगस्त में इंग्लैंड दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये भी खेले थे। 

कमिंस को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अंतिम वनडे के लिये आराम दिया गया है और वह आगामी टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। ली ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘यह शायद उसका फैसला नहीं होगा, वह शायद खेलना चाहता होगा, खिलाड़ी आमतौर पर खेलना चाहते हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- कमिंस को भारत के खिलाफ आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से मिले आराम पर ब्रेट ली ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘दो मैचों के बाद उन्हें थकना नहीं चाहिए। मैंने हमेशा पाया है कि व्यक्तिगत रूप से मैं जितने ज्यादा मैच खेलता था, उतना ज्यादा बेहतर लय में होता था। ’’ 

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों को शुक्रवार से कैनबरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20  में भिड़ना है। ली की राय है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो उसे आराम दिया जा सकता है लेकिन फिट खिलाड़ियों को जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे एक हफ्ते का भी ब्रेक मिलता है, भले ही यह टूर्नामेंट में ब्रेक है या फिर मुझे आराम दिया गया, तो इसके बाद आपको फिर से लय हासिल करनी होती है। ’’ 

Latest Cricket News