A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने बताया, शेन वार्न का यह तरीका अपनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तेजतर्रार अर्द्धशतकीय पारी

स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने बताया, शेन वार्न का यह तरीका अपनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तेजतर्रार अर्द्धशतकीय पारी

ब्रॉड ने दूसरे दिन 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 

Stuart Broad, James Anderson, England vs West Indies, Wisden Trophy, cricket news, latest updates, J- India TV Hindi Image Source : GETTY Stuart Broad

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुलासा किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के बल्लेबाजी स्टांस (क्रीज पर बल्लेबाज के खड़ा होने का तरीका) की तरह खेले थे। ब्रॉड ने दूसरे दिन 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 

ब्रॉड ने इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच पीटर मूर्स की सलाह पर वार्न के स्टांस को आजमाया था। मूर्स अब ब्रॉड की काउंटी टीम नाटिंघमशर से जुड़े हैं। ब्रॉड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘रणनीतिक रूप से ऐसा करना सही था। उन्होंने (मूर्स) मुझे शेन वार्न का उदाहरण दिया जो क्रीज पर कभी कभी काफी सहज नहीं दिखते थे लेकिन गेंद को अलग अलग जगह मार सकते थे और काफी प्रभावी थे, विशेषकर 2005 एशेज में।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘काफी गैरपारंपरिक, मैदान के विभिन्न हिस्सों में शॉट खेलना, मैंने इसे देखा, वह ऐसा कैसे करता है इस पर थोड़ा रिसर्च किया और फैसला किया कि यह मेरे लिए इसे आजमाने के लिए अच्छा दिन है।’’ 

ब्रॉड उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब इंग्लैंड की टीम 280 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी लेकिन उनकी पारी से अपनी स्थिति बेहद मजबूत करने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी काफी अजीब चीज है। सुबह अगर आप मुझे कहते कि मैं 10 रन बनाऊंगा तो काफी खुश होता और फिर आपने 60 रन बनाए और निराश हो गए कि 70 रन नहीं बना पाए।’’ 

ब्रॉड को साउथम्पटन में पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं मिली थी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था। उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Latest Cricket News