A
Hindi News खेल क्रिकेट पूरी जानकारी के बिना सीएए पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं कप्तान विराट कोहली

पूरी जानकारी के बिना सीएए पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं कप्तान विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा वह बिना पूरी जानकारी के सीएए पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

virat kohli,virat kohli caa,kohli caa,caa protests,caa ncr protests,caa ncr virat kohli,ncr protests- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES virat kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर बिना किसी पूर्ण जानकारी के टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। सीएए से अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू, सिख, बौध, जैन, पारसी और ईसाइयों को 12 साल के बजाय छह साल भारत में रहने पर भारातीय नागरिकता दिये जाने का प्रावधान है। 

कोहली ने 2016 में नोटबंदी को ‘भारतीय राजनीति का सबसे महत्वपूर्ण कदम’ करार दिया था जिसके लिये उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी थी और लोगों ने इस विषय पर उनकी जानकारी को लेकर सवाल उठाये थे। सीएए के खिलाफ गुवाहाटी में कुछ दिन पहले बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और ऐसे में भारतीय कप्तान से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने में बेहद सतर्कता बरती। 

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस मसले पर मैं गैरजिम्मेदार नहीं होना चाहता है और ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता हूं जिस पर दोनों पक्षों की आम राय न हो। मुझे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि इसका क्या मतलब है और इसको लेकर क्या चल रहा है और इसी के बाद मुझे इस पर बयान देने के लिये जिम्मेदार होना चाहिए। ’’ 

कप्तान ने स्पष्ट किया कि वह जिस विषय के बारे में ज्यादा नहीं जानते उस पर टिप्पणी करके खुद को विवादों में नहीं घसीटना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि आप एक बात कह सकते हैं और उसके बाद कोई दूसरी बात कह सकता है। इसलिए मैं ऐसी किसी चीज में नहीं पड़ना चाहता जिसकी मुझे पूर्ण जानकारी नहीं हो और इस टिप्पणी करना मेरे लिहाज से जिम्मेदारी भरा नहीं होगा।’’ 

कोहली हालांकि सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं और उन्होंने कहा कि शहर पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘‘शहर पूरी तरह से सुरक्षित है। हमने सड़कों पर किसी तरह की परेशानी नहीं देखी। ’’ 

Latest Cricket News