A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रेथवेट ने कहा, 0-3 की हार शर्मनाक दिखती है लेकिन हमने कड़ी टक्कर दी

ब्रेथवेट ने कहा, 0-3 की हार शर्मनाक दिखती है लेकिन हमने कड़ी टक्कर दी

कार्लोस ब्रेथवेट ने स्वीकार किया कि 0-3 से सूपड़ा साफ होना शर्मनाक है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि टी 20 सीरीज में उनकी टीम ने जो जुझारूपन दिखाया वह उनकी पहचान रहा।

<p>कार्लोस ब्रेथवेट</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कार्लोस ब्रेथवेट

चेन्नई: वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने स्वीकार किया कि 0-3 से सूपड़ा साफ होना शर्मनाक है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि टी 20 सीरीज में उनकी टीम ने जो जुझारूपन दिखाया वह उनकी पहचान रहा। भारत ने रविवार को आखिरी टी20 में गत विश्व चैंपियन टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया। ब्रेथवेट ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि 3-0 बुरा लगता है और कप्तान के रूप में यह मेरे लिए भी शर्मनाक है। लेकिन हमने जो प्रदर्शन किया और टक्कर दी, यह देखते हुए कि हमें सीमित संसाधनों में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता दिखानी थी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। पहले मैच में हमने कड़ी टक्कर दी, हमने गेंद से अपनी क्षमता दिखाई। दूसरे मैच में हम कुछ नहीं कर पाए और तीसरे मैच में हमने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन बड़ी साझेदारी से मैच हमारी पकड़ से बाहर चला गया। फिर भी हमने आखिर तक टक्कर दी।’’ 

ब्रेथवेट ने युवा बल्लेबाज निकोलस पूरण की तारीफ की जिन्होंने 25 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘उसने (पूरण) सिर्फ बड़े शाट ही नहीं खेले। उसने कुछ रिवर्स स्कूप भी खेले और पारी को काफी अच्छी तरह गति दी। बेशक उसके मारे छक्के आकर्षण रहे लेकिन यह मत भूलिए कि उसने कितनी धीमी शुरुआत की थी।’’ 

ब्रेथवेट ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को अपने खिलाड़ियों से प्रदर्शन में निरंतरता की दरकार है। कप्तान ने टीम में वापसी कर रहे डेरेन ब्रावो की भी तारीफ की जिन्होंने 43 रन बनाए और आखिरी ओवरों में पूरण के साथ तेजी से रन बटोरे। 

Latest Cricket News