A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिस गेल का अभी क्रिकेट से संन्यास का नहीं है कोई इरादा, दिग्गजों ने जताई हैरानी

क्रिस गेल का अभी क्रिकेट से संन्यास का नहीं है कोई इरादा, दिग्गजों ने जताई हैरानी

बता दें कि अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में क्रिस गेल का प्रदर्शन उनकी क्षमता के अनुरूप नहीं रहा। जिसके बाद माना जा रहा था कि वो अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे। 

क्रिस गेल का अभी क्रिकेट से संन्यास का नहीं है कोई इरादा, दिग्गजों ने जताई हैरानी- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES क्रिस गेल का अभी क्रिकेट से संन्यास का नहीं है कोई इरादा, दिग्गजों ने जताई हैरानी

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बारे में कहा जा रहा है कि वे वर्ल्ड कप के बाद भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे। लेकिन अभी क्रिस गेल का ऐसा कोई इरादा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस गेल ने कहा है कि वो अगले पांच वर्षों तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। गेल ने इसके पीछे ये तर्क दिया है कि क्रिकेट फैंस उन्हें मैदान पर देखना चाहते हैं। गेल ने कहा कि कई लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं और मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को और पांच साल देने जा रहा हूं।

बता दें कि अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में क्रिस गेल का प्रदर्शन उनकी क्षमता के अनुरूप नहीं रहा। जिसके बाद माना जा रहा था कि वो अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे। गेल के बल्ले से इस विश्व कप के 9 मैचों में केवल 242 रन ही निकल सके। जिसके बाद माना जा रहा था कि दुनिया का ये सबसे विस्फोटक बल्लेबाज अब क्रिकेट से अलविदा कह देगा। 

हालांकि क्रिस गेल के अभी क्रिकेट से संन्यास न लेने के ऐलान से वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टली एंब्रोस भड़क गए। एंब्रोस से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने गेल की इस बात को बकवास करार दिया। एंब्रोस के अलावा एंडी रोबर्ट्स ने कहा कि “गेल वेस्टइंडीज के सबसे अच्छे क्रिकेटर रहे हैं लेकिन अब उनके संन्यास का वक्त आ गया है।” बता दें कि 

Latest Cricket News