A
Hindi News खेल क्रिकेट टी-20 ब्लास्ट के लिए समरसेट में बने रहेंगे कोरी एंडरसन

टी-20 ब्लास्ट के लिए समरसेट में बने रहेंगे कोरी एंडरसन

एंडरसन अब पाकिस्तान के बाबर आजम के साथ टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने 2018 सीजन में 514 रन बनाए थे। वह 2017 में भी टीम का हिस्सा थे।

Vitality Blast, Somerset, Vitality Blast, Corey Anderson, Somerset, Season 2020- India TV Hindi Image Source : GETTY  Corey Anderson

इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने टी-20 ब्लास्ट के इस सीजन के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के साथ दोबारा करार किया है। 29 साल के एंडरसन समरसेट की ओर से 14 ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर उनकी टीम नॉकआउट चरण में पहुंचती है तो वे वहां भी खेल सकते हैं।

एंडरसन अब पाकिस्तान के बाबर आजम के साथ टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने 2018 सीजन में 514 रन बनाए थे। वह 2017 में भी टीम का हिस्सा थे।

एंडरसन ने कहा, "समरसेट के लिए अगले सीजन में खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूं। यह एक शानदार क्लब है और टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहतरीन है। मैंने यहां काफी अनुभव हासिल किया है।"

न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर अपने देश के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने बल्लेबाजी में 683 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल है।

वहीं वनडे क्रिकेट में वह न्यूजीलैंड के लिए 1109 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 131 रन का है। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में भी एक शतक के साथ चार बार 50 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं टी-20 में एंडरसन ने 485 बनाए हैं।

इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 60 विकेट दर्ज है। वहीं सबसे छोटे फॉर्मेट में एंडरसन ने 14 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News