नई दिल्ली: बॉलीवुड के बाद क्रिकेट भारत में एक ऐसी विधा है जिसमे अगर आप चमक गए तो आपके वारे न्यारे हो सकते हैं। ये विधा आपको नाम के साथ मालामाल भी कर देती हैं। धन वर्षा सिर्फ मेहनताने से ही नहीं बल्कि विज्ञापनों से भी होने लगती है। सचिन, विरोट कोहली, हरभजन सिंह और युवराज सिंह कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन कर खूब पैसा कमाया। लेकिन पैसा कमाने के चक्कर में कभी-कभी लेने के देने भी पड़ जाते हैं। एक विज्ञापन में भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भगवान विष्णु के रूप में पेश होने से बहुत विवाद खड़ा हो गया था। ये विवाद अभी भी थमा नहीं है और धोनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट के अपराधिक कार्वाई के पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। इस विज्ञापन को लेकर शिकायत की गई है कि धोनी ने हिंदू देवता का अपमान किया है। विज्ञापन में विष्णु के रुप में धोनी के कई हाथों में जूता सहित कई प्रॉडक्ट दिखाई देते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि दोनी किसी विज्ञापन को लेकर विवाद में फंसे हों। इसके पहले वह शराब बनाने वाली एक कंपनी के विज्ञापन को भी लेकर विवादों में घिर गए थे। हम यहां आपको दिखा रहे हैं स्टार खिलाड़ियों के कुछ ऐसे विज्ञापनों के बारे में जिससे विवाद खड़े हुए। धोनी बनाम हरभजन सिंह शराब बनाने वाली एक कंपनी के एक विज्ञापन में धोनी और हरभजन सिंह जैसे दिखने वाले एक युवा को दिखाया गया था। विज्ञापन में हरभजन सिंह को एक व्यक्ति थप्पड़ मारता है जिसे लेकर हरभजन सिंह ने मुक़दमा कर दिया था। आपको बता दें कि हरभजन शराब के मशहूर ब्रांड रॉयल स्टैग के एक विज्ञापन में आ चुके हैं जबकि दूसरी कंपनी ने धोनी को लेकर एक विज्ञापन बनाया था जिसमें हरभजन सिंह को थप्पड़ खाते दिखाया गया था। सचिन तेंदुलकर और अंतिम संस्कार टीम इंडिया की स्पॉंसर रह चुके सहारा ग्रुप के एक विज्ञापन ने भी अच्छा ख़ासा विवाद खड़ा कर दिया था। इसमें महान बलेलेबाज़ सचिन के अलावा विराट कोहली, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग थे। ये विज्ञापन सहारा के रिटेल मार्केट के बारे मे था। इसमें दिखाया गया था कि सचिन जहां एक परिवार में मृत्यु के बाद एक रस्म अदा कर रहे हैं जबकि युवराज सिंह कब्र खोदते नज़र आते हैं। विराट कोहली भी एक व्हीलचेयर धकेलते हुए दिख रहे थे। पूरे विज्ञापन को देखकर लगता है मानों सहारा की दुकान के अलावा किसी अन्य जगह से खरीदने का मतलब बीमारियों और मैत को दावत देना है। विवाद के बाद खुद सचिन ने कहा था ये ठीक नहीं और इसे बंद करना चाहिए। बांग्लादेश में धुनाई के बाद रुसवाई हाल ही में बांग्लादेश से वनडे सीरीज़ हारने के बाद वहां की एक मैगज़ीन में छपे एक कैरीकैचर में भारतीय टीम का खूब मज़ाक उड़ाया गया था। तस्वीर में अजिंक्य रहाने, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, मस धोनी, शिखर धवन और रविचंद्रन आश्विन को आधा गंजा दिखाया गया था। तस्वीर के ऊपर मुस्ताफिज़र रहमान को हाथ में कटर लिए खड़ा दिखाया गया था। ये बांग्लादेश के मुस्ताफिज़र रहमान बॉलर ही थे जिन्होंने अरनी कटर से भारतीय बल्लेबाज़ों को धराशायी कर दिया था। ज़ाहिर है इसे देखकर भारतीय टीम के प्रशंसक नाराज़ हो गाए थे और इसकी शिकायत BCCI तक पहुच गई थी। अंतिम स्लाइड में देखें धोनी-हरभजन का वीडियो