A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा घोषित होने के बाद ECB भी PCB से संबंध सुधारने पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा घोषित होने के बाद ECB भी PCB से संबंध सुधारने पहुंचा

पीसीबी सूत्रों के अनुसार, राजा से मिलने के अलावा हैरिसन को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करनी है।

<p>ECB CEO Tom Harrison flies to Pakistan to mend relations...- India TV Hindi Image Source : GETTY ECB CEO Tom Harrison flies to Pakistan to mend relations with PCB

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन पिछले महीने दौरा रद्द किये जाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने के लिये पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक करेंगे।

पीसीबी सूत्रों के अनुसार, राजा से मिलने के अलावा हैरिसन को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करनी है। इसके बाद वह टी20 विश्व कप के फाइनल और 17 नवंबर को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के लिये दुबई रवाना हो जाएंगे।

इंग्लैंड की पुरुष टीम 2005 के बाद पहली बार अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी, जबकि उनकी महिला टीम भी पहली बार यहां के दौरे पर आने वाली थी।

इन 4 कारणों से पाकिस्तान गंवा सकता है T20 World Cup 2021 जीतने का मौका

ईसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों के 'मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य' तथा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दोनों सीरीज रद्द कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल में अगले साल पाकिस्तान दौरा करने की घोषणा की थी जिसके बाद हैरिसन ने अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाया।

Latest Cricket News