A
Hindi News खेल क्रिकेट COVID-19: इंग्लैंड को अब भी भारतीय महिला टीम की मेजबानी की उम्मीद

COVID-19: इंग्लैंड को अब भी भारतीय महिला टीम की मेजबानी की उम्मीद

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेरी कोनोर को भारत के स्थगित कर दिये गये दौरे की मेजबानी की उम्मीद जताई है।

<p>COVID-19: इंग्लैंड को अब भी...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES COVID-19: इंग्लैंड को अब भी भारतीय महिला टीम की मेजबानी की उम्मीद

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेरी कोनोर को भारत के स्थगित कर दिये गये दौरे की मेजबानी की उम्मीद जताई है। भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का आगाज 25 जून से होना था लेकिन कोरोना के खतरे के चलते उसे स्थगित कर दिया गया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार कोनोर ने कहा, ‘‘हमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन गर्मियों में इंग्लैंड महिला टीम की सीरीजों के आयोजन की उम्मीद है।’’ 

इस बीच इंग्लैंड से पूरे क्रिकेट जगत के लिए सुखद खबर आई है। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने कोरोना संकट के बीच गुरूवार को व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ब्राड ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ट्रेनिंग को संभव बनाने के लिये काफी कुछ किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने यह संभव कराया। गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ। मजा आया।’’

इसी के साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स कोरोना वायरस महामारी के बाद ट्रेनिंग शुरू करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि गेंदबाजों के बाद बल्लेबाज और विकेटकीपर भी 1 जून से मैदान पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे।

पाकिस्तान की कप्तानी से हटाए जाने के बाद निराश सरफराज अहमद ने दिया ये बड़ा बयान

इंग्लैंड की महिला टीम ने भी पुरुष टीम के गेंदबाजों का अनुसरण करते हुए एक हफ्ते के भीतर वापसी की उम्मीद जताई है। बता दें, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में ऐलान किया था कि इंग्लैंड के 18 तेज गेंदबाजों को 21 मई से व्यक्तिगत ट्रेनिंग करने की इजाजत होगी। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाज भी जल्द मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक जुलाई तक देश में सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट पर रोक लगा रखी है। हालांकि जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्टइंडीज टीम के इंग्लैंड दौरे पर आने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले ये सीरीज जून में शुरू होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, अगस्त में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी जिसका ऐलान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही कर चुका है।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News