A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने इशारों-इशारों में रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल को ठहराया हार का जिम्मेदार

विराट कोहली ने इशारों-इशारों में रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल को ठहराया हार का जिम्मेदार

3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और सीरीज का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

टीम इंडिया को दूसरे टी20 में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज बराबरी पर पहुंच गई और रविवार को होने वाले फाइनल को जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने इशारों-इशारों में रोहित शर्मा, शिखर धवन और के एल राहुल को जिम्मेदार ठहराया। कोहली के बयान से साफ जाहिर था कि वो तीनों बल्लेबाजों पर हार की ठीकरा फोड़ना चाह रहे थे। कोहली न हार के बाद अपने बयान में कहा, 'जब आप पहले 6 ओवरों में 30 रन के अंदर 3 विकेट खो देते हैं तो फिर वापसी करनी बेहद मुश्किल रहता है।'

कोहली ने आगे कहा, 'मैंने सोचा था कि एक साझेदारी हमें 145 के स्कोर तक ले जाएगी और इससे हम चुनौती दे सकेंगे। इंग्लैंड की टीम ने पिच का अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाया और विकेट खोने को मजबूर किया। मेरा मानना है कि हम 15 रन कम रह गए। उन्होंने हमें शुरुआती 6 ओवरों में ही बैकफुट पर धकेल दिया था। हमने पावरप्ले में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। हमें पता था कि इंग्लैंड के लिए 149 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल रहेगा क्योंकि पिच मुश्किल नजर आ रही थी।'

कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के खिलाफ होमवर्क किया था और उन्होंने कुलदीप को अच्छे से खेला। युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और उमश ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर को निकाल दें तो उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही थी।' आपको बता दें कि इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी लेकिन ऐलेक्स हेल्स ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Latest Cricket News