A
Hindi News खेल क्रिकेट 'पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई थी', भारत के लिये पदार्पण पर बोले सकारिया

'पूरी जिंदगी आखों के सामने घूम गई थी', भारत के लिये पदार्पण पर बोले सकारिया

23 वर्ष के सकारिया ने आईपीएल में प्रभावित करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई। श्रीलंका में दो टी20 और एक वनडे खेलकर उन्होंने तीन विकेट लिये। 

'Entire life was spinning in front of my eyes', said Sakariya on debut for India- India TV Hindi Image Source : AP 'Entire life was spinning in front of my eyes', said Sakariya on debut for India

भावनगर। श्रीलंका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने कहा कि उस मौके पर उनकी पूरी जिंदगी मानो उनकी आखों के सामने घूम गई। 23 वर्ष के सकारिया ने आईपीएल में प्रभावित करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई। श्रीलंका में दो टी20 और एक वनडे खेलकर उन्होंने तीन विकेट लिये। 

उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं पहली गेंद डालने की तैयारी कर रहा था तो रन अप लेने से पहले मेरे पास कुछ पल थे। उस क्षण मेरे जीवन में घटी हर घटना फ्लैशबैक में चल रही थी। अच्छी, बुरी, कुर्बानियां , सहयोग, आलोचना। सब कुछ।’’ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह जज्बाती पल था लेकिन मुझे इससे अच्छा प्रदर्शन करने की काफी प्रेरणा मिली।’’ 

सकारिया के पिता का मई में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था। आईपीएल नीलामी में रॉयल्स द्वारा एक करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदे गए सकारिया ने सात मैचों में सात विकेट लिये। 

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के लिये खेलना सपना सच होने जैसा था। जब मैने सबसे पहले इसके बारे में सुना तो कई विचार मेरे दिमाग में चल रहे थे। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। मैने खुद को चिकोटी काटी कि क्या यह सही है। मैने खेलने के बारे में नहीं सोचा था। मेरे लिये तो ड्रेसिंग रूम में रहना ही बहुत बड़ी बात थी।’’ 

श्रीलंका दौरे पर भारत के कोच रहे राहुल द्रविड़ से पहली बातचीत के बारे में सकारिया ने कहा ,‘‘ मैं स्तब्ध था और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि यह वही है। उन्होंने मुझे मेरे परिवार, अनुभव के बारे में और सौराष्ट्र क्रिकेट के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि आईपीएल में उन्होंने मेरा प्रदर्शन देखा और उन्हें पसंद आया। मुझे बहुत अच्छा लगा कि उनके जैसा लीजैंड मुझे जानता है।’’ 

Latest Cricket News