A
Hindi News खेल क्रिकेट तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई

तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने एक बार फिर भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई है।

<p>तेज गेंदबाज श्रीसंत...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई 

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने एक बार फिर भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई है। श्रीसंत ने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो फिर से भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

श्रीसंत ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "मैं यहां प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं हूं। मैं यहां केवल खिलाड़ियों की मदद करने और उनके साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए हूं। अगर चयनकर्ता मुझे मौका देते हैं और अगर भारत 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलता है तो मैं इसमें खेलना पसंद करूंगा।"

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बैन खत्म होने के बाद श्रीसंत केरल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं। श्रीसंत की वापसी को लेकर केरल रणजी टीम के कोच टीनू योहानन ने भी बड़ा बयान दिया था। टीनू योहानन ने कहा था कि श्रीसंत अगर बीसीसीआई का बैन समाप्त होने के बाद अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो केरल क्रिकेट टीम में चयन के लिये उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

श्रीसंत ने कहा, "मुझे यह अवसर प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मेरे अंदर असफलता या सफलता का कोई डर नहीं है। बहुत से लोग असफलता के डर या सफलता के कारण भी प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते, वे नहीं जानते कि सफलता का क्या करना है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अब एक संतुलित दृष्टिकोण रख सकता हूं। मेरे साथ खड़े होने के लिए मेरे परिवार और दुनिया भर में मलयाली लोगों का धन्यवाद। मेरा दृष्टिकोण अब केवल अपना अनुभव साझा करना और खिलाड़ियों की मदद करना है, चाहे वे कोई भी हों।"

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन ने पिछले साल यह सजा घटाकर 7 साल कर दी थी जो इस साल सितंबर में पूरी हो जाएगी।

(With PTI & IANS inputs)

Latest Cricket News