A
Hindi News खेल क्रिकेट नटराजन ने देश के लिये पहली सीरीज जीतने को यादगार और खास करार दिया

नटराजन ने देश के लिये पहली सीरीज जीतने को यादगार और खास करार दिया

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 श्रृंखला में जीत को सोमवार को ‘यादगार और विशेष’ करार दिया। तमिलनाडु

<p>नटराजन ने देश के लिये...- India TV Hindi Image Source : GETTY नटराजन ने देश के लिये पहली सीरीज जीतने को यादगार और खास करार दिया

सिडनी। भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 श्रृंखला में जीत को सोमवार को ‘यादगार और विशेष’ करार दिया। तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिये। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपने को लेकर कोच जस्टिन लैंगर कह दी बड़ी बात

नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह मेरी अपने देश के लिये श्रृंखला में पहली जीत है। यादगार और विशेष।’’ नटराजन ने डी आर्सी शॉर्ट और मोएजेस हेनरिक्स के विकेट लिये। आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उन्हें भारत के लिये इस दौरे की खोज बताया। मैकग्रा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘‘मैं नटराजन से काफी प्रभावित हूं। वह निश्चित तौर पर भारत के लिये इस दौरे की खोज है। उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।’’

नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी तीन विकेट लिये थे जिसे भारत ने 11 रन से जीता था। उन्होंने तीसरे वनडे में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, दो विकेट लिये तथा भारत की 13 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्हें पीठ दर्द से परेशान नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया था। 

Latest Cricket News