A
Hindi News खेल क्रिकेट बर्थडे स्पेशल: एडम गिलक्रिस्ट आज मना रहे हैं अपना 47वां जन्मिदन, उनके करियर की ये 5 पारियां कभी नहीं भूल सकते फैंस

बर्थडे स्पेशल: एडम गिलक्रिस्ट आज मना रहे हैं अपना 47वां जन्मिदन, उनके करियर की ये 5 पारियां कभी नहीं भूल सकते फैंस

दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।

<p>एडम गिलक्रिस्ट</p>- India TV Hindi एडम गिलक्रिस्ट

दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 नंवबर 1971 को न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे गिलक्रिस्ट कंगारू क्रिकेट टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। गिलक्रिस्ट अपने दौर के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने विस्फोटक अंदाज से क्रिकेट के स्टाइल को बदलकर रख दिया।

गिलक्रिस्ट को उनके वर्ल्ड कप फाइनल में में हर बार शानदार प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को तीन बार विश्व चैंपियन बनाया और तीनों बार फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

अपने 12 साल के करियर में गिली ने 97 टेस्ट मैचों में 47.60 के औसत से 5570 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले हैं। वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 287 वनडे मैचों में 35.89 की औसत से 9619 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 16 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। 

2007 वर्ल्ड कप फाइनल में बने हीरो
कोई बल्लेबाज अगर वर्ल्ड कप फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन दे तो इससे बढ़कर और क्या हो सकता है। गिलक्रिस्ट ने 2007 वर्ल्ड कप में ऐसी ही एक पारी खेली जिसके बाद वो फाइनल मुकाबले के हीरो बन गए। गिली ने बारबाडोस में श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदों में 149 रन बनाए थे। गिली के इसी पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया अपना चौथा वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा।

2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट 52 गेंदों में 102 रन
2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेली गई गिलक्रिस्ट की ये शतकीय पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में शामिल हैं। गिली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की हौसले पस्त कर दिए। 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से गिली ने टेस्ट क्रिकेट में 52 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

2004 में कैंडी टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ यादगार शतक
टेस्ट क्रिकेट में 2004 में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में लगाया शतक उनके करियर का यादगार शतक है। पहली पारी में श्रीलंका के आगे कंगारू टीम ने महज 120 रन के अंदर घटने टेक दिए थे। कोई भी बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन की फिरकी का सामना करने का दम नहीं दिखा पाया। ऐसे में दूसरी पारी में गिली ने मोर्चा संभाला और 185 गेंदों में 144 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया वनडे करियर का बेस्ट स्कोर
साल 2004 में गिली ने जिम्बाब्वे के बेहतरीन बॉ़लिंग अटैक पर बेरहमी दिखाते हुए अपने करियर का बेस्ट स्कोर बना डाला। गिली ने उस मैच में 126 गेंदों में 172 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 13 चौके भी निकले। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 144 रन से जीत लिया था। 

2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 204 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिस्बर्ग टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया एक समय में 293 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट ने डैमिन मार्टिन के जबरदस्त साझेदारी करते हुए ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला बल्कि 213 गेंदों में 204 की शानदार पारी भी खेली। इस दौरान गिली ने 19 चौके और 8 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 360 रन से हराया।

Latest Cricket News