A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंकलिन रोज ने ओशाने थॉमस को दी सलाह कहा, 'लंबे करियर के लिए फिटनेस पर करना होगा काम'

पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंकलिन रोज ने ओशाने थॉमस को दी सलाह कहा, 'लंबे करियर के लिए फिटनेस पर करना होगा काम'

रोज ने कहा कि वह थॉमस की फिटनेस के बारे में काफी चिंतित हैं जो अगले महीने से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इस समय इंग्लैंड में है।  

oshane thomas, franklyn rose, west indies, west indies vs england, wi vs eng- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES oshane thomas

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंकलिन रोज को लगता है कि तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस का वजन थोड़ा ज्यादा है और उन्हें अपनी रफ्तार को बरकरार रखने के लिये फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी लंबा होगा। 

रोज ने कहा कि वह थॉमस की फिटनेस के बारे में काफी चिंतित हैं जो अगले महीने से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इस समय इंग्लैंड में है।

रोज ने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘‘मैं थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि मुझे उसका वजन थोड़ा ज्यादा लगता है। मैं उससे मिला नहीं हूं लेकिन मैं जानता हूं कि उसमें काफी प्रतिभा है इसलिये ही वेस्टइंडीज की टीम उसे इंग्लैंड दौरे पर ले गयी है। लेकिन उसे कड़ी मेहनत करने और सफलता के लिये भूखा बनने की जरूरत है। ’’ 

23 साल के थॉमस ने अभी टीम के लिये टेस्ट मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने 20 वनडे में 27 विकेट और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 विकेट चटकाये हैं। 

Latest Cricket News