A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive: सौरव गांगुली ने कहा वर्ल्ड कप में धोनी को नंबर 4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

Exclusive: सौरव गांगुली ने कहा वर्ल्ड कप में धोनी को नंबर 4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी एक्सपर्ट सौरव गांगुली को लगता है कि महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव चौथे और पांचवे नंबर पर परफेक्ट हैं।

<p>Exclusive: सौरव गांगुली ने...- India TV Hindi Image Source : @ICC TWITTER Exclusive: सौरव गांगुली ने कहा वर्ल्ड कप में धोनी को नंबर 4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी एक्सपर्ट सौरव गांगुली को लगता है कि महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव मिडिल ऑर्डर में परफेक्ट हैं और भारत को आगामी न्यूजीलैंड दौरे और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए इस कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहिए।

साथ ही गांगुली ने ये भी कहा कि, ''सीरीज में धोनी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा और वो नंबर पोजीशन पर बेस्ट हैं। धोनी को लंबे समय बाद सीरीज में इस तरह से बल्लेबाजी करते देखा। 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने धोनी की बदौतल ही 2-1 से सीरीज अपने नाम की। एडिलेड में धीमी बल्लेबाजी के बाद धोनी पर सवाल उठे थे लेकिन मैंने कहा था कि उनकी ये पारी उनको कॉन्फिडेंस देगी।''

वहीं, बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,''मुझे लगता है कि केदार जाधव नंबर 5 और धोनी नंबर 4 पर परफेक्ट हैं। नंबर 4 धोनी के लिए बिल्कुल सही पोजीशन है क्योंकि उन्हें इस नंबर पर सैटल होने और अपनी पारी आगे बढ़ाने का पूरा मौका मिलेगा।

''साथ ही इस मैच में केदार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ है, केदार ने धोनी का बखूबी साथ निभाया। हालांकि इस सीरीज में केदार को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला था सिर्फ नेट्स में बल्लेबाजी की थी। लेकिन मैच में रन स्कोर करके उनको काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा।''

उन्होंने कहा, ''जब टीम में सभी रन स्कोर करते हैं तो टीम का बैलेंस सही लगता है। धोनी, केदार, कार्तिक सभी के बल्ले से रन निकल रहे हैं इसलिए टीम कॉम्बिनेशन बहेतर नजर आ रहा है।''

विराट के बारे में इस 46 साल के पूर्व कप्तान ने कहा कि, ''अगर दूसरे वनडे में विराट शतक नहीं लगाते तो टीम इंडिया का जीतना मुश्किल हो जाता। विराट का योगदान टीम के लिए बेहद अहम है। विराट ने एक शतकीय पारी खेली इसके अलावा 1 अर्धशतक और 46 रन की पारी खेली।'' 

Latest Cricket News