A
Hindi News खेल क्रिकेट मानसिक परेशानी की वजह से ग्लेन मैक्सवेल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक

मानसिक परेशानी की वजह से ग्लेन मैक्सवेल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के साथ जारी टी-20 सीरीज के बीच में ही क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया है।

Glenn maxwell- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Glenn maxwell

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के साथ जारी टी-20 सीरीज के बीच में ही क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल इन दिनों किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, इस वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दो मैचों में मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में उनकी जगह डार्सी शॉट को टीम में शामिल किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य लॉयड ने कहा, ''मैंक्सवेल इस समय कुछ मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ मैक्सवेल की मदद के लिए पूरी तरह से तत्पर है। मैक्सवेल कुछ समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहना चाहते हैं और हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं।''

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा कि खिलाड़ियों की भलाई हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मुश्किल समय में मैक्सवेल के साथ है और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ''मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अहम सदस्य में से एक हैं। मैं उम्मीद करता हूं वह जल्द ठीक होकर एक बार फिर से मैदान पर जोरदार वापसी करेंगे।''

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मैक्सवेल ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में मैक्सवेल ने महज 28 गेंद में ताबड़तोड़ 62 रनों की बनाए थे जिसमें सात चौके और तीन छक्का शामिल था।

इस मैच में मैक्सवेल के अलावा ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शतक और कप्तान एरोन फिंच ने अर्द्धशतक जमाया था। हालांकि दूसरे मैच में मैक्सवेल की बल्लेबाजी नहीं आई थी।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगतार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News