A
Hindi News खेल क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने किया क्विंटन डिकॉक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से इनकार

ग्रीम स्मिथ ने किया क्विंटन डिकॉक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से इनकार

उन्होंने डिकॉक के एकदिवसीय टीम का कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के साथ बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ वह (टेस्ट कप्तान) डिकॉक नहीं होंगे।’’ 

Graeme Smith refuses to make Quinton De Kock captain of Test team- India TV Hindi Image Source : GETTY Graeme Smith refuses to make Quinton De Kock captain of Test team

हाल ही में साउथ अफ्रीका की कप्तानी में कुछ बड़े बदलाव हुए थे। पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को हटाकर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अब टीम के निदेशक पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त हुए ग्रीम स्मिथ ने डिकॉक को टेस्ट टीम की कप्तान सौंपने से इनकार कर दिया है।

स्मिथ ने टेली-कांफ्रेंस के जरिये कहा कि जब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कही भी क्रिकेट नहीं खेला जा रहा तब भी उन्हें टेस्ट कप्तानी को लेकर बहस का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डिकॉक के एकदिवसीय टीम का कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के साथ बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ वह (टेस्ट कप्तान) डिकॉक नहीं होंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘क्विंटन हमारे सीमित ओवरों के प्रारूप में हमारे कप्तान बने रहेंगे। हम कार्यभार और मानसिक क्षमता के पहलू को देखते हुए उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं। व्यक्तिगत अनुभव से मुझे पता है कि सभी तीनों प्रारूपो में टीम का नेतृत्व करना काफी थका देता है और हम उनका कार्यभार बढ़ाना नहीं चाहते है।’’ 

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होने से पीसीबी को हुआ नौ करोड़ डॉलर का नुकसान

फाफ डु प्लेसिस फरवरी में कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके है लेकिन स्मिथ ने फिलहाल उनकी जिम्मेदारी को कौन आगे बढ़ायेगा यह नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं फिलहाल किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकता हूं। टीम में एक ही स्तर के कई खिलाड़ी है ।’’ दक्षिण अफ्रीका को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट पर संशय बरकरार है।

Latest Cricket News