A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण मिले ब्रेक दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे हनुमा विहारी

कोरोना वायरस के कारण मिले ब्रेक दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे हनुमा विहारी

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगितायें स्थगित हो गयी हैं जिसने अभी तक 30,000 लोगों की जान ले ली है जबकि 6.5 लाख लोग इसकी चपेट में हैं।

Hanuma Vihari, vihari, coronavirus, covid, COVID, cricket news, sports news, cricket updates, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Hanuma Vihari

कोरोना वायरस महामारी के कारण घर पर रहने को मजबूर भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी के लिये कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगितायें स्थगित हो गयी हैं जिसने अभी तक 30,000 लोगों की जान ले ली है जबकि 6.5 लाख लोग इसकी चपेट में हैं। 

विहारी पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये कौशल निखारने में कर रहा हूं। ’’ 

हालांकि अभी खेलों के शुरू होने को लेकर काफी अनिश्चितता है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि वह उम्मीद लगाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिये चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा। मैंने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा अनुबंध अगस्त के अंत से शुरू होगा। मैं उम्मीद लगाये हूं। ’’

हालांकि इस ब्रेक के दौरान वह अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पायेंगे जो व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर की वजह से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा, ‘‘इस ब्रेक की एक अच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा। सामान्य हालात में मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता। इसलिये कम से कम एक व्यक्ति ज्यादा शिकायत नहीं कर रहा है। ’’ 

Latest Cricket News