A
Hindi News खेल क्रिकेट Happy B'Day Harbhajan Singh : हरभजन नहीं मनाएंगे अपना 40वां जन्मदिन, कहा 'ये खुशियों वाला टाइम नहीं'

Happy B'Day Harbhajan Singh : हरभजन नहीं मनाएंगे अपना 40वां जन्मदिन, कहा 'ये खुशियों वाला टाइम नहीं'

हरभजन सिंह ने कहा 'घर में परिवार के साथ छोटी-मोटी कुछ प्रथा होगी वह कर लूंगा क्योंकि यह समय सेलिब्रेशंस का नहीं है। खुशियों वाला टाइम नहीं है।

Happy B'Day Harbhajan Singh: Harbhajan will not celebrate his birthday, said 'this is not a happy ti- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Happy B'Day Harbhajan Singh: Harbhajan will not celebrate his birthday, said 'this is not a happy time'

भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह आज 40 साल के हो गए हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कहर के बीच उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि वह घर में ही अपने परिवार के साथ छोटा-मोटा सेलिब्रेशन कर लेंगे क्योंकि यह खुशियों वाला टाइम नहीं है।

नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा 'घर में परिवार के साथ छोटी-मोटी कुछ प्रथा होगी वह कर लूंगा क्योंकि यह समय सेलिब्रेशंस का नहीं है। खुशियों वाला टाइम नहीं है। लोग जिस दौर से गुजर रहे हैं और जूझ रहे हैं उनके लिए दुआ करूंगा कि जल्द ही इस महामरी से बाहर आएं।'

इसी के साथ जब हरभजन सिंह से उनके यादगार जन्मदिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'जन्मदिन तो मेरा स्पेशल तभी हुआ करता था जब मेरे पिता जी मेरे लिए केक लाया करते थे। उन दिनों हमारे पास खर्चा करने के लिए उतने पैसे नहीं थे। लेकिन परिस्थितियां कुछ भी हों कोई पिता अपने बच्चे के लिए हैसियत से ज्यादा करने की कोशिश करता है। मेरे पिता जी हमेशा मेरे लिए जन्मदिन पर केक लाते थे। मेरे गली मोहल्ले के बच्चे आते थे। हम सब मिलकर जिस तरह जन्मदिन मनाते थे वही मेरे दिल के काफी करीब है।'

ये भी पढ़ें - खराब तबीयत के चलते अभ्यास मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे सैम करन, कोरोना टेस्ट भी हुआ

जुलाई के पहले 10 दिनों में 4 भारतीय खिलाड़ियों का जन्मदिन आता है। 3 जुलाई को हरभजन सिंह के बाद 7 जुलाई को भारतीय पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का, 8 जुलाई को सौरव गांगुली का और 10 जुलाई का लिटिल मास्ट सुनील गावस्कर का। जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि जैसे कि इतने खिलाड़ियों का एक साथ जन्मदिन आता है तो कभी ऐसा हुआ है कि किसी टूर के दौरान जन्मदिन का सिलसिला एक हफ्ते तक चला हो।

इस पर उन्होंने कहा 'मुझे सबके साथ जन्मदिन मनाने का तो याद नहीं लेकिन हां धोनी के साथ जरूर ऐसा कई बार हुआ है। मेरा जन्मदिन मनता था और उसके चार दिन बाद उनका रहता था। ऐसे मौके कई आए हैं जब हम साथ रहे और हमने एक के बाद एक जन्मदिन मनाए हैं।'

ये भी पढ़ें - 2011 विश्वकप फ़ाइनल फिक्सिंग को लेकर 10 घंटे तक संगकारा ने दर्ज कराया अपना बयान

देश में फैले कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो हमें या तो नया चैंपियन मिल गया होता या फिर मुंबई-चेन्नई जैसी बड़ी टीम ने अपने खिताब में इजाफा कर लिया होता। हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था। वह अब आईपीएल में ही अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं। हरभजन ने भारत के लिए टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में 25 विकेट लिए हैं।

लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठने को मजबूर हरभजन सिंह अब बेहतरीन कुक बन गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने लॉकडाउन में कुछ नया सीखा तो उन्होंने कहा 'कुकिंग। पहले कुछ आता ही नहीं था। एकाध बार किचन में गया था लेकिन बहुत रुचि नहीं थी। अब तो कोई ऐसी सब्जी नहीं, कोई दाल नहीं जो बना नहीं सकता। लॉकडाउन का यह भी एक फायदा हुआ। कह सकते हैं कि मेरी शख्सियत के साथ यह एक ‘दूसरा’पहलू जुड़ा।'

Latest Cricket News