Image Source : GETTY IMAGESAUS v IND : वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हार्दिक
India TV Sports DeskPublished : Nov 27, 2020 04:09 pm ISTUpdated : Nov 27, 2020 04:09 pm IST
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया है। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।
इस अर्धशतक के साथ ही पांड्या ने वनडे में 1000 रन भी पूरे कर लिए। पांड्या वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन पूरे करने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। पांड्या ने वनडे में महज 857 गेंद खेलते हुए 1000 रन बनाए।
इस मामलें में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 767 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने का कारनामा किया है। इस मामले में ल्यूक रॉन्की (807) दूसरे नंबर पर, शाहिद अफरीदी (834) तीसरे नंबर पर और कोरी एंडरसन (854) चौथे नंबर पर हैं।