A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं मार्कस हैरिस

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं मार्कस हैरिस

इस घरेलू सत्र में विक्टोरिया के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस को शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया चूंकि विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। 

India vs Australia, India vs Australia 2020, India vs Australia 2020-21, jasprit bumrah, Marcus Harr- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Marcus Harris

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व खिलाड़ियों की चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शाामिल किये गए बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा कि वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिये तैयार हैं। इस घरेलू सत्र में विक्टोरिया के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस को शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया चूंकि विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। 

हैरिस ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैं अच्छे फार्म में हूं और यह भी अच्छी बात है कि मुझे लेकर ज्यादा हाइप नहीं है । मैं भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिये तैयार हूं ।’’ उन्होंने शेफील्ड शील्ड में दो मैचों में 118.33 की औसत से 355 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे से नाम वापस लेने पर विचार कर रहे थे मिस्बाह उल हक

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता था कि अच्छा खेलने पर चुना जा सकता हूं। पिछले सत्र में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं था और मैने अपने खेल पर पूरा फोकस किया। अब मैं टेस्ट खेलने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं।’’ 

हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिये नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। एशेज 2019 के बाद यह उनका पहला टेस्ट होगा। 

Latest Cricket News