A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहाली में T20 डेब्यू करने वाले टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, कहा- भारत ने हमें बुरी तरह नहीं हराया

मोहाली में T20 डेब्यू करने वाले टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, कहा- भारत ने हमें बुरी तरह नहीं हराया

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ टेम्बा बावुमा को लगता है कि उनकी टीम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी लेकिन दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया।

<p>मोहाली में T20 डेब्यू...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मोहाली में T20 डेब्यू करने वाले टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, कहा- भारत ने हमें बुरी तरह नहीं हराया

मोहाली। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ टेम्बा बावुमा को लगता है कि उनकी टीम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी लेकिन दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया जिसने श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। बावुमा ने छोटे प्रारूप में पदार्पण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।

भारत से मिली सात विकेट की हार के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले 10-12 ओवर अच्छी तरह खेले। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरूआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12सें 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे।’’

36 टेस्ट खेल चुके बावुमा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गये। उन्होंने कहा, ‘‘जब डेविड 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आया तो हम मजबूत स्थिति में थे। 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है। मैं वो लय हासिल नहीं कर पाया और अन्य भी। लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि हमें पस्त किया गया।’’

केपटाउन के 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे कोई हरा नहीं सकता और दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बेंगलुरू में श्रृंखला बराबर करने के इरादे से उतरेगी। बावुमा ने कहा, ‘‘वे ताकतवर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता। हमने सिर्फ बल्लेबाजी में खुद को निराश किया और भारत जैसी बेहतरीन टीम के सामने हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’’

Latest Cricket News