A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉल टेम्परिंग मामले में इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट को आईसीसी ने दी क्लीन चिट

बॉल टेम्परिंग मामले में इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट को आईसीसी ने दी क्लीन चिट

आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से बरी कर दिया है। 

<p>लियाम प्लंकेट</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES लियाम प्लंकेट

दुबई| आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को साउथैम्प्टन में पाकिस्तान के साथ हुए वनडे मुकाबले के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से बरी कर दिया है। शनिवार को हुए उस मैच का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्लंकेट को गेंद को रगड़ते दिखाया गया था।

आईसीसी ने हालांकि रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैच अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्लंकेट द्वारा रोज बाउल में खेले गए उस मैच के दौरान गेंद की शक्ल खराब करने सम्बंधी कोई हरकत नहीं की गई थी। इस सम्बंध में विस्तार से जांच की गई और साक्ष्य प्लंकेट को दोषी नहीं मानते।"

इस तरह के आरोप से घिरने के बाद खुद प्लंकेट ने ही मैच अधिकारियों के सामने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की थी। उस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था और मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मुकाबला मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाना है।

 

 

Latest Cricket News