A
Hindi News खेल क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली का यलगार, कहा- जारी रहेगा ऐसा खेल, करते रहेंगे बदलाव

सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली का यलगार, कहा- जारी रहेगा ऐसा खेल, करते रहेंगे बदलाव

भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। कोहली ने इस दौरान हार्दिक पंड्या को जमकर सराहा और उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया। साथ ही कोहली ने ये भी कहा कि आप आने वाले मैचों में चौंकाने वाले बदलाव देखते रहेंगे और ये तो अभी शुरुआत ही है। कोहली ने जीत के बाद कहा, 'एक समय इंग्लैंड का स्कोर 225-230 के आस पास जा रहा था। लेकिन गेंदबाजों ने गजब की वापसी की। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन ऊर्जा दिखाई और इसका टीम को फायदा मिला।'

कोहली ने आगे कहा, 'हमने बाद के 10 ओवरों में ज्यादा अच्छा खेला और हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की। 25-30 रन का फर्क इस फॉर्मेट में अंतर पैदा कर देता है और हमने उन्हें 25-30 रन कम बनाने दिए। पंड्या शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्हें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर भरोसा है। उन्हें पता रहता है कि वो क्या करने वाले हैं। गेंद के साथ जिस तरह से उन्होंने पहले ओवर में रन लुटाने के बाद वापसी की वो काबिले तारीफ था।'

कोहली ने आगे कहा, 'बतौर बल्लेबाज हमने प्रदर्शन का लुत्फ उठाया। खिलाड़ी यहां अच्छा करने के इरादे से आए हैं। हम इसे जारी रखेंगे और अलग-अलग बदलाव भी करते रहेंगे। आपने देखा होगा कि मैदान में हमारी टीम की ऊर्जा और खेलने का रवैया देखने लायक था। दौरे की शानदार शुरुआत से बहुत अच्छा लग रहा है और काफी खुशी हो रही है।' आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20I सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

Latest Cricket News