A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ, 2nd Test : ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को किया सावधान, क्राइस्टचर्च में बनेंगे मुसीबत

IND vs NZ, 2nd Test : ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को किया सावधान, क्राइस्टचर्च में बनेंगे मुसीबत

भारत ने बेसिन रिजर्व पर पहला टेस्ट मैच दस विकेट से गंवाया था। बोल्ट ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट भी शामिल थे।

Trent Boult, Virat kohli, cheteshawar pujara, Christchurch, IND vs NZ 2nd Test, India vs New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY Trent Boult

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेगले ओवल का विकेट बेसिन रिजर्व की तुलना में उनकी स्विंग गेंदबाजी के लिये अधिक बेहतर साबित होगा। भारत ने बेसिन रिजर्व पर पहला टेस्ट मैच दस विकेट से गंवाया था। बोल्ट ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट भी शामिल थे।

बोल्ट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह संभवत: (बेसिन की तुलना में गेंदबाजी के लिये) बेहतर है। बेसिन का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजी के लिये अच्छा रहता है। वहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बने हैं। ’’ 

उन्होंने क्राइस्टचर्च के विकेट के संदर्भ में कहा, ‘‘यहां कहानी थोड़ा बदल जाती है। आपको हवा से नहीं जूझना पड़ता है। यह गेंद को आगे पिच कराकर स्विंग हासिल करने के लिये बहुत अच्छा स्थान है। ’’ 

बोल्ट ने कहा, ‘‘इसलिए एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर यहां आने का लुत्फ उठाते हैं। उम्मीद है कि अगले दो तीन दिनों में भी हम ऐसा आनंद लेते रहेंगे। ’’ 

यहां की घसियाली पिच किसी भी तेज गेंदबाज को उत्साहित करती है और बोल्ट भी अपवाद नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी उत्साहजनक है। जब आप यहां आते हो तो अमूमन आपको यहां थोड़ी घास दिखायी देती है। जहां तक मेरी बात है तो मुझे घास के इसी तरह से रहने और गेंद के मूव करने पर खुशी होगी। ’’ 

बोल्ट ने संकेत दिये कि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बेसिन में उनके आलराउंड प्रदर्शन के कारण स्पिनर अजाज पटेल पर प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां हम विशेषकर न्यूजीलैंड के स्पिनरों का रिकार्ड देखें तो उन्होंने बहुत अधिक विकेट नहीं लिये हैं। ’’ 

Latest Cricket News