A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Sl: परेरा की चेतावनी, धर्मशाला की तरह खेलकर जीतेंगे सिरीज़

Ind vs Sl: परेरा की चेतावनी, धर्मशाला की तरह खेलकर जीतेंगे सिरीज़

Thisara-Perera- India TV Hindi Thisara-Perera

मोहाली: धर्मशाला में पहले वनडे में टीम इंडिया को धूल चटाने के बाद श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने मोहाली वनडे को लकर एक चेतावनी दे दी है. परेरा का कहना है कि उन्हें धर्मशाला के शानदार प्रदर्शन की तरह मोहाली में भी दूसरे वनडे में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि वे भारत में पहली सिरीज़ जीत सकें. 

परेरा ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच के पहले कहा, ‘‘यह सिरीज़ जीतने का अच्छा मौका है. कई टीमें भारत में सिरीज़ नहीं जीत पाई हैं. हम कुछ ख़ास करना चाहते हैं, जैसा कि हमने धर्मशाला में किया था.’’ 

प्रतिकूल मौसम के कारण श्रीलंका को धर्मशाला में अतिरिक्त रात गुजारनी पड़ी और वे आज सुबह ही यहां पहुंची है. टीम दोपहर बाद पीसीए स्टेडियम पहुंची और आसमान में छाए बादलों के बीच सर्द मौसम में अभ्यास किया. परेरा से जब यह पूछा गया कि क्या टीम पर अतिरिक्त दबाव है ता उन्होंने इससे इनकार किया. ‘‘यह दबाव नहीं है. यह हमारे लिए एक अन्य मैच है. सभी को पता है कि अगर हम कल जीतते हैं तो सिरीज़ जीत जाएंगे. हम अपना 200 प्रतिशत देंगे.’’ 

धर्मशाला में 12 हार के क्रम को तोड़ने के बाद श्रीलंका की टीम आत्मविश्वास से भरी है लेकिन उसे उम्मीद है कि भारत कड़ी वापसी करेगी जैसी उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे गंवाने के बाद अगले दो मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला जीती थी। परेरा ने कहा, ‘‘हां वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन हमारा ध्यान अपने काम पर है. 12 बार के बाद जीत दर्ज करना अच्छा है और हमें पता है कि अगर हम इस प्रदर्शन को दोहरा पाए तो कल हम जीत जाएंगे.’’ 

श्रीलंका के कप्तान परेरा को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे हैं. रात को हुई बारिश के कारण अधिकांश समय ढककर रखे गए विकेट के संदर्भ में परेरा ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा विकेट लग रहा है.’’ 

टीम के बारे में परेरा ने कहा कि सिर्फ धनंजय डिसिल्वा पूरी तरह फिट नहीं हैं. 15 खिलाड़ियों में से सिर्फ वहीं फिट नहीं है. धर्मशाला में अजिंक्य रहाणे को भारत के अंतिम एकादश में जगह नहीं देने के बारे में पूछने पर परेरा ने कहा, ‘‘मैं भारतीय चयनकर्ता नहीं हूं. इसलिए मैं नहीं कह सकता कि वह क्यों नहीं खेला. बेशक वह अच्छा बल्लेबाज़ है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.’’ 

Latest Cricket News