A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे वेस्टइंडीज के कोच, क्रिस गेल को लेकर भी कही ये बड़ी बात

IND vs WI: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे वेस्टइंडीज के कोच, क्रिस गेल को लेकर भी कही ये बड़ी बात

यहीं बुधवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के संदर्भ में रीफर ने कहा कि टीम इसे जीत सकती है।

IND vs WI: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे वेस्टइंडीज के कोच, क्रिस गेल को लेकर भी कही ये बड़ी बात- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs WI: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे वेस्टइंडीज के कोच, क्रिस गेल को लेकर भी कही ये बड़ी बात

पोर्ट आफ स्पेन। वेस्टइंडीज के कोच फ्लायड रीफर ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 59 रन की शिकस्त के बाद कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए और अधिक जज्बा और जुझारूपन दिखाने की जरूरत है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक बार फिर साझेदारियां निभाने में नाकाम रहे जिससे भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रहा। 

रीफर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें इस अनुभव से सीख जारी रखनी होगी। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अधिक जज्बा और जुझारूपन दिखाना होगा। लंबी साझेदारी करने के लिए और अधिक प्रतिबद्धता।’’ सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (65) और निकोलस पूरण (42) ने वेस्टइंडीज की उम्मीदें जीवंत रखी थी लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने के कारण भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा। 

रीफर ने कहा, ‘‘आज एक बार फिर हम अच्छी स्थिति में थे और इसके बाद हमने विकेट गंवा दिए, हमें अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी, अपनी गलतियों से सीखना जारी रखना होगा और अधिक समय क्रीज पर बिताना होगा।’’ कोच ने हालांकि गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने भारत को सात विकेट पर 279 रन के स्कोर पर रोका। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और भारत को 279 रन पर रोका। मुझे लगता है कि गेंदबाजों का प्रयास काफी अच्छा था। शानदार लाइन और लेंथ तथा गति में विविधता। कार्लोस ब्रेथवेट ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, रोस्टन चेस का स्पेल अच्छा रहा। कोटरेल ने एक बार फिर चैंपियन की तरह गेंदबाजी की।’’ 

यहीं बुधवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के संदर्भ में रीफर ने कहा कि टीम इसे जीत सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। मैं अतीत में अपने इंटरव्यू में कहा है कि हमें पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, हम एक बार फिर अपनी टीम तैयार कर रहे हैं।’’ रीफर ने अपने 300वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाला वेस्टइंडीज का बल्लेबाज बनने पर क्रिस गेल को बधाई दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘वह 300 मैच खेलने वाला वेस्टइंडीज का पहला खिलाड़ी है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां उसके साथ काम करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं उसके साथ और उसके खिलाफ खेला हूं और अब कोचिंग दे रहा हूं इसलिए उसका 300वां मैच देखना शानदार है।’’

Latest Cricket News