A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: टी-20 क्रिकेट में भारत खिलाफ उसके घर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम बनी वेस्टइंडीज

IND vs WI: टी-20 क्रिकेट में भारत खिलाफ उसके घर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम बनी वेस्टइंडीज

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज  की टीम ने मेजबान के घर में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

India vs West indies, IND vs WI, IND vs WI Live, T-20 T-20 cricket- India TV Hindi Image Source : BCCI India vs West indies

भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी-20 में उसके घर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम बन गई है।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने कुल 15 छक्के जड़े। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही नाम था। वेस्टइंडीज भारत में खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ साल 2016 में कुल 11 छक्के लगाए थे। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

इस मामले में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर है। न्यूजीलैंड ने साल 2017 में राजकोट टी-20 में भारत के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे। वहीं श्रीलंका की टीम ने भी 2017 में भारत के खिलाफ इंदौर टी-20 में 10 छक्के लगा चुकी है।

हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए शेमरॉन हेटमायर ने सबसे अधिक 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

हेटमायर के अलावा ईवन लुईस ने दमदार 40 रन बनाए जबकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं ब्रेडन किंग ने 31 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए सबसे अधिक युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए जबकि दीपक चहर, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

Latest Cricket News