A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने छीना टीम इंडिया से ODI नंबर का ताज

साउथ अफ्रीका ने छीना टीम इंडिया से ODI नंबर का ताज

साउथ अफ्रीका ने आईसीसी की जारी ताज़ा वनडे टीम की रैंकिंग में टीम इंडिया से ताज छीन लिया है. उसने भारत को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है.

South Africa- India TV Hindi South Africa

साउथ अफ्रीका ने आईसीसी की जारी ताज़ा वनडे टीम की रैंकिंग में टीम इंडिया से ताज छीन लिया है. उसने भारत को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक़ साउथ अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6,244 अंक हासिल कर आईसीसी वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ ही अफ्रीका ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

टीम इंडिया एक स्थान से फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंची है. उसके पास 50 मैचों में 5,993 अंक हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से मात देकर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.

दोनों टीमों की रेटिंग 120-120 है, लेकिन दशमलव गणना में अफ्रीकी टीम भारत से आगे है. भारतीय टीम अब रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में भारत के पास दोबारा नंबर 1 बनने का मौका होगा.

ICC वनडे रैंकिंग: टॉप-8

             टीम       अंक
      साउथ अफ़्रीका       120
        टीम इंडिया       120
        ऑस्ट्रेलिया       114
          इंग्लैंड       114
        न्यूजीलैंड       111
       पाकिस्तान       98
       बांग्लादेश       92
        श्रीलंका       84

 

Latest Cricket News