A
Hindi News खेल क्रिकेट इस रिकॉर्ड के लिए आज होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

इस रिकॉर्ड के लिए आज होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

आज भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है।

<p>रोहित शर्मा और विराट...- India TV Hindi रोहित शर्मा और विराट कोहली

आयरलैंड के खिलाफ आज भारत दूसरा और आखिरी टी-20 मैच खेलने उतरेगा। इस मैच में टीम इंडिया का इरादा जीत दर्ज कर सीरीज जीतने का होगा। मुकाबला में भारत और आयरलैंड के बीच तो कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी ही। इसके अलावा टीम इंडिया के दो धुरंधरों के बीच भी आज धमासान देखने को मिलेगा। जी हां, आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे। वजह होगा एक दिलचस्प रिकॉर्ड। आखिर किस रकॉर्ड के लिए होगी कोहली और रोहित में टक्कर? आइए आपको बताते हैं।

टी-20 में 2,000 रन बनाने की जंग: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2,000 रन बनाने की जंग छिड़ गई है। दोनों बल्लेबाजों में सबसे पहले 2,000 रन पूरे करने की रेस शुरू हो गई है। कोहली के फिलहाल 1,983 रन हैं और वो 2 रन बनाने से 17 रन दूर हैं। वहीं, रोहित के फिलहाल 1,949 रन हैं और उन्हें अपने 2,000 रन पूरे करने के लिए 51 रनों की जरूरत है।

ऐसे में ज्यादातर लोग कोहली को ही आगे मानकर चल रहे हैं। लेकिन रोहित ने पहले मैच में 97 रनों की पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी वो ही ओपन कर सकते हैं। ऐसे में रोहित का पलड़ा भी भारी नजर आ रहा है। क्योंकि अगर धवन भी पिच पर टिक जाते हैं और भारत का पहला विकेट पिछले मैच की ही तरह गिरता है तो फिर रोहित बाजी मार सकते हैं। खैर कुछ भी हो लेकिन दोनों की इस जंग में फायदा टीम इंडिया का ही होने वाला है।

Latest Cricket News