पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम की कमर तोड़ने वाले भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखाई दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भुवी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे। हमने 25-30 रन ज्यादा दिए। मेरा ध्यान सिर्फ अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करने पर था। मैं चाह रहा था कि मैं बल्लेबाजों को स्लिप या फिर विकेटकीपर के हाथों कैच कराऊं। कुल मिलाकर मैंने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मुझे खुशी है। डी विलियर्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और उन्हें आउट करने के लिए आपको बेस्ट देना होगा।'
आपको बता दें कि पहले टेस्ट में भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 12 रनों पर 3 विकेट खो दिए। खास बात ये रही कि ये तीनों ही विकेट भुवी ने लिए थे और उन्होंने तीनों विकेट पहले 6 ओवरों में लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने कहर ढाते हुए दक्षिण अफ्रीका के 12 रन पर 3 विकेट गिरा दिए और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भुवी ने डीन एल्गर (0), एडेन मार्कराम (5) और हाशिम आमला (3) के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़कर रख दी। भुवनेश्वर ने पहली पारी 4 विकेट झटके। साल 2001 के बाद पहले 6 ओवर में 3 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं।
Latest Cricket News