6 रन से शतक से चूके और ऐडेन मार्कराम के हाथ से निकल गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
ऐडेन मार्कराम को 94 रन के कुल योग पर आर अश्विन ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर ऐडेन मार्कराम के पास दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका था। लेकिन 94 रन पर आउट होते ही मार्कराम के हाथ से ये मौका निकल गया। दरअसल, मार्कराम अगर शतक लगा लेते तो ये उनके करियर का कुल तीसरा शतक होता। इसके साथ ही उनके नाम पहले पांच टेस्ट मैचों में कुल 3 शतक हो जाते। अगर मार्कराम ऐसा कर लेते तो वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। ज़रा सोचिए, सितारों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम में मार्कराम का लगातार खुद को साबित करना इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो आने वाले समय के बड़े बल्लेबाज बनने की राह पर हैं।
अभी भी बना सकते हैं रिकॉर्ड: हालांकि अभी भी मार्कराम के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर मार्कराम भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगा देते हैं तो पांच पारियों में उनके नाम 3 शतक हो जाएंगे। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या मार्कराम दूसरी पारी में शतक लगा पाते हैं या फिर नहीं। लेकिन मार्कराम के पास पहली पारी में शतक लगाने का सुनहरा मौका था जो उन्होंने गंवा दिया।
भले ही मार्कराम शतक से चूक गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। मार्कराम का ये सिर्फ पांचवां मैच और सातवीं पारी थी और उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के 500 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही मार्कराम ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए तेंदुलकर, कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। आइए आपको बताते हैं कि मार्कराम ने किस उपलब्धि को अपने नाम किया।