भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के ओपनर डीन एल्गर और ऐडेन मार्कराम ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और लंच तक टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वो रिकॉर्ड बना डाला जो उसने आज तक पहले कभी नहीं बनाया था। पहले सेशन में दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है जब टीम ने घर पर खेलते हुए भारत के खिलाफ लंच तक कोई भी विकेट नहीं खोया। सेंचूरियन टेस्ट से पहले भारत के खिलाफ कभी भी दक्षिण अफ्रीका की टीम इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सकी थी।
भारतीय गेंदबाज रहे बेअसर: भुवनेश्वर कुमार के बिना उतरी टीम इंडिया के गेदंबाजों ने लंच तक भारत को कोई भी विकेट नहीं दिलाया। कोहली ने लंच तक कुल 5 गेंदबाजों को आजमाया और इस दौरान कोई भी गेंदबाज सलामी जोड़ी को नहीं तोड़ सका। लंच तक ईशांत, बुमराह ने 7-7, शमी, अश्विन ने 4-4 और पंड्या ने 5 ओवर फेंके लेकिन कोई भी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी को आउट नहीं कर सका।
लंच तक एल्गर 73 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 और ऐडेन मार्कराम 89 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाज अब तक पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़ चुके हैं। आपको बता दें कि भारत पहले टेस्ट को हार चुका है और इस लिहाज से टीम के लिए दूसरा टेस्ट करो या मरो का है। अगर टीम दूसरे मैच को भी हार जाती है तो टीम के सीरीज जीतने के सपने पर पानी फिर जाएगा।
Latest Cricket News