A
Hindi News खेल क्रिकेट पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 'गरजे' ईशांत शर्मा, दिया बड़ा बयान

पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 'गरजे' ईशांत शर्मा, दिया बड़ा बयान

ईशांत ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए।

ईशांत शर्मा- India TV Hindi ईशांत शर्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहले मैच के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर ईशांत शर्मा को टीम में चुना। ईशांत ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए। ईशांत अपने प्रदर्शन से काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर, मैं टीम का सबसे अनुभवी गेंदबाज हूं और इस लिहाज से मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं और अहम विकेट ले रहा हूं तो मुझे खुशी होगी।'

दूसरे दिन भारतीय फील्डरों की फील्डिंग अच्छी नहीं थी और इस दौरान खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े। इस पर ईशांत ने कहा, 'मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता। मेरा ध्यान सिर्फ अच्छी गेंदबाजी पर होता है, मैं कोशिश करता हूं कि मैं बल्लेबाजों की कमजोरी को जानकर गेंदबाजी करूं। फील्डिंग के लिए हमारे पास कोच हैं, कैच छूटते हैं हम लोग इस पर ज्यादा गौर नहीं करते, क्योंकि खेल में ये सब होता रहता है।'

आपको बता दें कि पहली पारी में ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल कर मेजबान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। ईशांत ने एबी डीविलियर्स, फैफ डू प्लेसी, कगीसो रबाडा को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। साथ ही ईशांत ने अपनी जगह पर भी इसांफ करने पर सफलता पाई।

Latest Cricket News