A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, 'हैट्रिक' में कप्तान कोहली का मिला भरपूर साथ

Ind vs Wi 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, 'हैट्रिक' में कप्तान कोहली का मिला भरपूर साथ

बुमराह की हैट्रिक में जितना उनकी गेंदबाजी को श्रेय जाता है ठीक उतना ही कप्तान विराट कोहली को भी जाता है।

Japsrit Bumrah, Team India- India TV Hindi Image Source : AP Japsrit Bumrah, Team India

वेस्टइंडीज के जमैका स्थित सबीना पार्क में भारतीय तेज गेंदबाज बूम-बूम जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वो हरभजन सिंह और इरफ़ान पठन के बाद तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बने जिसने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली। ऐसे में हैट्रिक लेने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई टी. वी. पर जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया। जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जुड़े रोचक पहलु से पर्दा हटाया। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाने बाद भारत ने गेंदबाजी में उसे तहस-नहस करके रख दिया। बुमराह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का सूपड़ा साफ़ करते हुए सिर्फ 9.1 ओवेरों के स्पेल में ना सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि 6 बल्लेबाजों को 16 रन देकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ऐसे में नई गेंद से कहर बरपाती गेंदबाजी के पीछे का राज जब कप्तान कोहली ने बुमराह से पूछा तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। बुमराह ने बीसीसीआई टी. वी. पर कप्तान को दिए साक्षात्कार में कहा, "कभी-कभी विकेट से काफी मदद मिलती है। जैसे की पिछले मैच में भी ग्राउंड में अच्छा उछाल और लेट मूवमेंट भी मिल रहा था। ऐसे स्थित में आप लालची बन जाते हैं और थोडा ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं। लेकिन उस समय बिल्कुल साधारण करने का प्रयास करता हूँ। जिससे विकेट अपने आप मिलती है।"

इतना ही नहीं बुमराह की हैट्रिक में जितना उनकी गेंदबाजी को श्रेय जाता है ठीक उतना ही कप्तान विराट कोहली को भी जाता है। क्योंकि वेस्टइंडीज की पहली पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद में डैरेन ब्रावो (4) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर उन्होंने शामरा ब्रुक्स (0) को पगबाधा आउट करने के बाद बुमराह ने हैट-ट्रिक बॉल यॉर्कर फेंका। गेंद रोस्टन चेज के पैर में जाकर लगी। बुमराह ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने बिना देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस में अंपायर को अपना डिसीजन पलटना पड़ा और इस तरह जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।  

जिस पर बुमराह  ने कोहली से कहा, "मुझे पता नहीं था, मुझे लगा कि वो गेंद पहले बल्ले से लगी है लेकिन वहाँ पर कप्तान ने शानदार डीआरएस कॉल की, जिससे मुझे हैट्रिक मिली। तो ये कप्तान की वजह से संभव हो सका। इसका श्रेय आपको भी जाता है।"

बता दें कि मैच में हनुमां विहारी के शतक और अंत में इशांत शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 416 रन बनाए। जिसके जवाब में बुमराह ने अपने 9.1 ओवर के स्पेल में शानदार हैट्रिक समेत 6 विकेट लेते हुए कैरिबियाई टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जिससे दूसरे दिन के अंत तक सिर्फ 87 रन पर वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के लिए मैच में वापसी बहुत ही मुश्किल है।

Latest Cricket News