A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज को चुना नया गेंदबाजी कोच

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज को चुना नया गेंदबाजी कोच

40 साल के हो चुके हैरिस आगामी आईपीएल के दुबई में खेले जाने के कारण टीम के साथ सीधा यूएई में कैम्प में जुड़ेंगे।   

Ryan Harris- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ryan Harris

कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है। जिसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को गेंदबाजी कोच बनाया है। इसकी घोषणा उसने मंगलवार को की है। 40 साल के हो चुके हैरिस आगामी आईपीएल के दुबई में खेले जाने के कारण टीम के साथ सीधा यूएई में कैम्प में जुड़ेंगे। 

हलांकि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के पिछले दो साल से गेंदबाजी कोच भी ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स थे। जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस साल आने से मना कर दिया। जिसके चलते दिल्ली की टीम ने हैरिस को इस पद के योग्य समझा। 

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर हैरिस ने कहा, "मुझे बेहद ख़ुशी हैं कि मैं आईपीएल में वापसी कर रहा हूँ। ये एक नया चैलंज है। इतना ही नहीं ये मेरे लिए एक बड़ा मौका भी है कि मैं ईमानदारी से काम करके फ्रेंचाईजी को आईपीएल ट्राफी जितवाऊ। दिल्ली कैपिटल्स के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके साथ कम करने को लेकर मैं और इन्तजार नहीं कर सकता हूँ।"

गौरतलब है कि अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 113 टेस्ट मैच, 44 वनडे जबकि सिर्फ 4 टी20 मैच खेले हैं। इतना ही नहीं साल 2009 में वो डेक्कन चार्जेर्स टीम का हिस्सा थे जिसने आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा किया था। हलांकि तमाम चोटों के चलते उन्हें क्रिकेट से जल्द साल 2015 में संन्यास लेना पड़ा। उसके बाद से हैरिस लगातार कोचिंग पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया टीम, बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी काम कर चुके हैं। 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कोचिंग स्टाफ में वो रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री, और विजय दाहिया के साथ काम करेंगे।  

Latest Cricket News