A
Hindi News खेल क्रिकेट वहाब रियाज का मानना, IPL दुनिया में बेस्ट लेकिन PSL में गेंदबाजी का स्तर बेहतर

वहाब रियाज का मानना, IPL दुनिया में बेस्ट लेकिन PSL में गेंदबाजी का स्तर बेहतर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अतुलनीय और दुनिया की नंबर-1 T20 फ्रेंचाइजी लीग करार दिया है।

<p>वहाब रियाज का मानना, IPL...- India TV Hindi Image Source : GETTY वहाब रियाज का मानना, IPL दुनिया में बेस्ट लेकिन PSL में गेंदबाजी का स्तर बेहतर

लाहौर| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अतुलनीय और दुनिया की नंबर-1 T20 फ्रेंचाइजी लीग करार दिया है, लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का गेंदबाजी स्तर सबसे अच्छा है।

रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा, आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप पीएसएल के साथ आईपीएल की तुलना नहीं कर सकते हैं। मेरा मानना है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है। उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते है। जिस तरह से वे मसौदा तैयार करते हैं खिलाड़ी - यह पूरी तरह से अलग है। मुझे नहीं लगता कि कोई लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है।

27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा कि पीएसएल आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग है। रियाज ने कहा, लेकिन अगर कोई लीग है जो आईपीएल के पीछे खड़ी है, तो वह पीएसएल होनी चाहिए। पाकिस्तान में लीग ने इसे साबित कर दिया है।

Latest Cricket News