A
Hindi News खेल क्रिकेट डैरेन सैमी के IPL में नस्लीय भेदभाव के आरोप पर इरफान पठान और पार्थिव पटेल ने तोड़ी चुप्पी

डैरेन सैमी के IPL में नस्लीय भेदभाव के आरोप पर इरफान पठान और पार्थिव पटेल ने तोड़ी चुप्पी

सैमी इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपनी नेशनल टीम को दो बार 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप का खिताब दिला चुके हैं। सैमी आईपीएल में सनराइजर्स के लिए कुल 26 मैच खेल चुके हैं।

Darren Sammy, Irfan Pathan, Parthiv Patel, Venugopal Rao, Darren Sammy racism, Sunrisers Hyderabad, - India TV Hindi Image Source : TWITTER/IPL Darren Sammy and Irfan Pathan

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन सैमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नस्लीय भेदभाव को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। सैमी ने यह आरोप लगाया है कि जब वह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे तो उन्हें कुछ लगो 'कालू' कहकर बुलाते थे। सैमी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें शुरुआत में इसका मतलब नहीं पता था लेकिन अब जब मुझे यह पता चला है तो मुझे इस पर बहुत गुस्सा आ रहा है।

आपको बता दें कि सैमी इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपनी नेशनल टीम को दो बार 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप का खिताब दिला चुके हैं। सैमी आईपीएल में सनराइजर्स के लिए कुल 26 मैच खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें-  बरसों पुरानी गेंद पर लार लगाने की आदत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं कुलदीप यादव

हालांकि सैमी के इस आरोप के बाद कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने टेलीग्राफ को बताया, ''मुझे नहीं लगता है कि टीम के किसी भी सदस्य ने उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक शब्द कहे होंगे। मुझे इस बात की कोई जानकारी भी नहीं है।''

वहीं आंध्रप्रदेश क्रिकेट के डायरेक्टर वेणुगोपाल राय ने भी कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने पठान ने भी इस बात से इंकार किया है। इरफान ने कहा मैं साल 2014 में सैमी के साथ सनराइजर्स के साथ था लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अगर ऐसा कुछ हुआ था तो निश्चित तौर पर इस बारे में बात की जानी चाहिए। इसके साथ ही हमें इस बारे में लोगों को शिक्षित करना चाहिए, खास तौर से घरेलू क्रिकेट में इसके बारे में जरूर बताना चाहिए।''

यह पढ़ें- एमएस धोनी है विश्व क्रिकेट के सबसे चतुर दिमागों में से एक - संजू सैमसन

इरफान ने कहा, ''हमारे यहां भी खास तौर से जो खिलाड़ी दक्षिण भारत से आते हैं उनके साथ उत्तर भारत और पश्चिम भारत में उनके रंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन ऐसा हमारे घरेलू क्रिकेट में होता है।'' 

उन्होंने कहा, ''कभी-कभी दर्शकों की तरफ से इस तरह की टिप्पणी की जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमेशा नस्लीय टिप्पणी ही करते हैं। कभी-कभी वह मजाक में या फिर उनके फेमस नाम से पुकारते हैं।''

Latest Cricket News