A
Hindi News खेल क्रिकेट 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बने जेम्स एंडरसन

150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बने जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के एक खास क्लब में शामिल हो गए। एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने हैं।

James anderson, England, England cricket, Eng vs SA, Test match, test cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE James anderson

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 150 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गये हैं। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 150वें टेस्ट मैच में खेलने के लिये उतरे और उन्होंने पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट करके शानदार शुरुआत भी की। 

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 576 विकेट लेने वाले एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में नौवें स्थान पर हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (200), रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ (दोनों 168), जॉक कैलिस (166), शिवनारायण चंद्रपाल और राहुल द्रविड़ (दोनों 164), एलिलस्टेयर कुक (161) और एलन बोर्डर (156) ने 150 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। 

एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की पहली गेंद पर ही विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में यह नौवां अवसर है जबकि सीरीज की पहली गेंद पर कोई बल्लेबाज पवेलियन लौटा। एल्गर से पहले के इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और स्टैन वर्थिंगटन, साउथ अफ्रीका के जिमी कुक, बांग्लादेश के हनान सरकार, भारत के वसीम जाफर, न्यूजीलैंड के टिम मैकिनटोश और भारत के केएल राहुल सीरीज की पहली गेंद पर आउट हो गये थे। 

हनान सरकार दो बार सीरीज शुरू होने पर पहली गेंद पर पवेलियन लौट गये थे। संयोग से दोनों अवसरों पर प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज की टीम और गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स थे। 

Latest Cricket News