A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम मैच फीस तय हो: संगकारा

टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम मैच फीस तय हो: संगकारा

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने युवाओं के टी20 क्रिकेट के प्रति बढते रूझान को रोकने के लिये टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम मैच फीस तय करने की अपील की.

Kumar-Sangakkara- India TV Hindi Kumar-Sangakkara

हांगकांग: श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने युवाओं के टी20 क्रिकेट के प्रति बढते रूझान को रोकने के लिये टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम मैच फीस तय करने की अपील की. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें नंबर के बल्लेबाज संगकारा ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह दुनिया भर में टी20 लीग खेलते हैं.

संगकारा ने क्रिकेट को नया बाजार देने के लिये टी20 प्रारूप की तारीफ की लेकिन कहा कि बिना किसी बदलाव के टेस्ट क्रिकेट के लिये अस्तित्व बनाये रखना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, ‘‘टी20 अमेरिका, चीन जैसे देशों में खेल की शुरूआत के लिये अच्छा प्रारूप है लेकिन इसके नकारात्मक पहलू भी हैं ।युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बजाय इसे चुन रहे हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेटरों के लिये न्यूनतम मैच फीस तय होना जरूरी है. शीर्ष देश एक निर्धारित रकम मैच फीस के रूप में दे रहे हैं लेकिन सभी टेस्ट देशों को इसका पालन करना चाहिये.’’ 

Latest Cricket News