A
Hindi News खेल क्रिकेट इस पाक क्रिकेटर ने उठाई आवाज, बोला - सचिन की तरह होनी चाहिए धोनी की भी विदाई

इस पाक क्रिकेटर ने उठाई आवाज, बोला - सचिन की तरह होनी चाहिए धोनी की भी विदाई

पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते हुए मांग की है कि कैप्टन कूल धोनी को भी सचिन तेंदुलकर जैसी शानदार विदाई मिलनी चाहिए।

<p>इस पाक क्रिकेटर ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इस पाक क्रिकेटर ने उठाई आवाज, बोला - सचिन की तरह होनी चाहिए धोनी की भी विदाई

पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते हुए मांग की है कि कैप्टन कूल धोनी को भी सचिन तेंदुलकर जैसी शानदार विदाई मिलनी चाहिए। एमएस धोनी ने 15 अगस्त की शाम को अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था।

अकमल ने Paktv.tv को बताया, "धोनी एक ऐसे खिलाड़ी थे जो टीम को साथ लेकर चले। कप्तानी करना बहुत आसान है, कि मैं कप्तानी करता हूं और मेरी जगह सुरक्षित है चाहे टीम जीते या हारे, आपको कोई चिंता नहीं है। लेकिन धोनी में यह विशेषता थी कि वह टीम भी बना रहे थे। खुद भी वर्ल्ड क्लास प्रदर्शन कर रहे थे और खिलाड़ी भी तैयार कर रहे थे। आप देख सकते हैं कि उन्होंने जो खिलाड़ी बनाए,  वो अभी नंबर 1 हैं। वह केवल अपने देश के लिए अच्छा करना चाहते थे।"

अकमल ने कहा, "मेरे ख्याल से ऐसे खिलाड़ियों को इस तरह नहीं जाना चाहिए, उन्हें एक स्टैंडिंग ओवेशन मिलना चाहिए। उन्हें एक विदाई मैच मिलना चाहिए, जहां वो मैदान से जाएं, जिस तरह से महान सचिन तेंदुलकर गए थे। वह अपने नाम मिस्टर कूल की तरह चले गए। ऐसे खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में कम ही आते हैं।"

उन्होंने कहा, "ऐसे कप्तानों का टीम में होना बहुत आवश्यक होता है। हमने इन्ज़ी भाई और यूनिस भाई को देखा है कि कैसे वो टीम को साथ लेकर चले और खिलाड़ी बनाए। एमएस धोनी को भारत के लिए खेलना तय था और उन्होंने अपने राष्ट्र के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वह हमारे सामने एक महान उदाहरण है। उन्होंने न केवल क्रिकेट खेला है बल्कि एक टीम भी बनाई है और भारतीय टीम को ऊपर की दिशा में ले गए हैं। ऐसी मानसिकता हमारे कप्तानों में भी होनी चाहिए।"

कामरान अकमल, जिन्होंने कई मौकों पर धोनी के खिलाफ खेला, ने कहा कि वह एमएस धोनी जैसे कप्तान की कामना अपनी टीम के लिए भी करते हैं जो भविष्य में पाकिस्तान टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में मदद करे।

Latest Cricket News