A
Hindi News खेल क्रिकेट सैनी के टीम इंडिया में चयन पर गंभीर ने बेदी और चौहान को मारा ताना, कहा वो पहले इंडियन है

सैनी के टीम इंडिया में चयन पर गंभीर ने बेदी और चौहान को मारा ताना, कहा वो पहले इंडियन है

बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान ने नहीं दी थी नवदीप को दिल्ली की टीम में जगह।

<p>गौतम गंभीर</p>- India TV Hindi गौतम गंभीर

नयी दिल्ली: नवदीप सैनी को दिल्ली रणजी टीम में शामिल करने के लिये अपनी कप्तानी दांव पर लगाने और अधिकारियों से लोहा लेने वाले गौतम गंभीर ने सैनी के भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान पर तीखा हमला बोला है।

गौतम ने रोशनआरा मैदान पर दिसंबर 2013 में सैनी को टीम में शामिल करने के लिये चौहान से तीखी बहस की थी। उनका कहना था कि सैनी में भारत के लिये खेलने का माद्दा है और सीनियर क्रिकेटर होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि उसकी मदद करें। बेदी ने कहा था कि एक बाहरी खिलाड़ी दिल्ली टीम में कैसे आ सकता है।

 अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे यूरोप ने ट्वीट किया,‘‘बाहरी’ नवदीप सैनी के भारतीय टीम में शामिल होने पर डीडीसीए के कुछ सदस्यों को मेरी सांत्वना। मुझे बताया गया है कि बेंगलूरू में काले आर्मबैंड 225 रूपये में मिल रहे हैं। सर, याद रखें कि नवदीप पहले भारतीय है और उसके बाद कहीं का मूल निवासी।’’ 

आपको बता दें कि नवदीप सैनी ने दिसंबर 2013 में रोशनआरा क्रिकेट मैदान पर दिल्ली की रणजी टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले कभी लाल गेंद से गेंदबाजी नहीं की थी और 250 से 500 रूपये पॉकेटमनी के लिये टेनिस बॉल टूर्नामेंट ही खेलते थे। 

लाल एसजी टेस्ट गेंद से गेंदबाजी का उसे कोई अनुभव नहीं था लेकिन गौतम गंभीर ने उनकी मदद की। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सैनी ने कहा,‘‘गौतम भैया ने मुझसे कहा कि जैसे टेनिस बॉल से डालता है, वैसे ही डाल। कोई टेंशन नहीं। बाकी सब ठीक हो जायेगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने वही किया जो उन्होंने कहा। मैं आज उनकी वजह से ही यहां हूं। पता नहीं क्यों लेकिन जब भी मैं गौतम गंभीर के बारे में बोलता हूं तो भावुक हो जाता हूं।’’ 

Latest Cricket News