A
Hindi News खेल क्रिकेट जब पाकिस्तानी गेंदबाज के गाली देने पर गुस्से से लाल हो गए थे नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व कप्तान ने सुनाया किस्सा

जब पाकिस्तानी गेंदबाज के गाली देने पर गुस्से से लाल हो गए थे नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व कप्तान ने सुनाया किस्सा

आमिर सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "हर कोई जानाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू कौन हैं। वह क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं।"

Navjot singh sidhu aamir sohail 1996 pepsi cup fight- India TV Hindi Image Source : PTI Navjot singh sidhu aamir sohail 1996 pepsi cup fight

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो माहौल एक दम गर्म रहता है। कई बार ऐसा होता है कि दर्शकों के साथ खिलाड़ी भी मैदान पर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा 1996 में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुआ था जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने उन्हें गाली दी थी और सिद्धू गुस्से में लाल हो गए थे। कुछ समय पहले सिद्धू ने इस किस्से के बारे में बताया था, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल का कहना है कि सिद्धू इस किस्से को अलग तरीके से सुनाते हैं।

आमिर सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "हर कोई जानाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू कौन हैं। वह क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। मैं उनका सम्‍मान करता हूं और वह उन बल्‍लेबाजों में से एक हैं, जिनकी बल्‍लेबाजी देखने में मुझे मजा आता है। दुनिया के कई गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार है। सोहेल ने कहा कि एक कॉमेडी शो में उन्‍होंने इस किस्‍से के बारे में बताया। मैंने 2005 में एक न्‍यूज चैनल पर उनसे बात की। उन्‍होंने उस किस्‍से पर फिर वही बात की और मैंने उनसे कहा कि चीजें उस तरह से नहीं हुई थी, जैसा वो सोचते हैं।

सोहेल ने किस्से के बारे में बताते हुए कहा ''यह वाकया 1996 में शारजाह में हुआ था। सिद्धू पाजी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 90 के आसपास थे। ओवर के बीच में वह गुस्से में मेरे पास आए और कहा कि मैं अपने तेज गेंदबाज को समझा लूं, वह गलत बातें कर रहे हैं। वह मुझे गालियां दे रहे हैं।''

ये भी पढ़ें - इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल ने पूरे किए चार साल, ट्वीट कर दिया ये खास संदेश

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने सिद्धू से उनकी बातों को अनदेखा करने के लिए कहा। वह तेज गेंदबाज हैं, बोलने की उनकी आदत होती है। तब सिद्धू ने कहा, नहीं...नहीं, वह कुछ भी कहे, लेकिन गाली नहीं दे। तब मैंने कहा कि ओके पाजी, मैं उसे बोल दूंगा, आप खेलिये। बस इतना ही हुआ था। मुझे नहीं पता सिद्धू क्या सोच रहे थे। पर सच यही है।''

उल्लेखनीय है, इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर के शतकों की मदद से 305 रन बनाए थे। इस बड़े स्कोर के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 277 रन पर ही ढेर हो गई थी और भारत ने यह मैच 28 रनों से अपने नाम किया था।

Latest Cricket News