A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के सामने नहीं टिक सकती दुनिया की कोई भी टीम: सुरिंदर खन्ना

भारत के सामने नहीं टिक सकती दुनिया की कोई भी टीम: सुरिंदर खन्ना

दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरा वनडे हराने के बाद हर कोई टीम इंडिया की तारीफ कर रहा है।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरा वनडे हराने के बाद हर कोई टीम इंडिया की तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरिंदर खन्ना ने भारत को दुनिया की सबसे मजबूत टीम बताया और कहा कि कोई भी टीम भारत के सामने टिक नहीं सकती। खन्ना ने कहा, 'बेहतरीन प्रदर्शन। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर पर दोनों मैचों में हरा दिया। हमारे दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों को पढ़ना दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए टेढ़ी खीन नजर आ रहा है।'

खन्ना ने आगे कहा, 'भारत की जीत में सबसे अच्छा ये लग रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश कर रहे हैं। वो रन बना रहे हैं और खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास जगा रहे हैं। जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है उसे देखकर लग रहा है कि दुनिया की कोई भी टीम उनके सामने ठहर नहीं पाएगी। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है।'

आपको बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में लगातार 3 मैच जीत चुकी है। टीम ने आखिरी टेस्ट जीतने के बाद शुरुआती दोनों वनडे जीत लिए हैं। इसके अलावा भरात ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 क अजेय बढ़त भी बना ली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर तीसरे मैच को जीत जाती है तो उसकी सीरीज हारने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।

Latest Cricket News