A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट में मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट में मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने बाद में पुष्टि की कि उन्हें इस पद की पेशकश की गयी थी और वह इसे स्वीकार करके खुश हैं। 

PCB, Mohammad Yousuf, Abdul Razzaq, Basit Ali, Pakistan National Cricket Team, Cricket News- India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE : PCB PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लाहौर में स्थित अपने हाई परफोरमेंस सेंटर के लिये पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ और हरफनमौला अब्दुल रज्जाक को कोच नियुक्त किया। पीसीबी के सूत्र के अनुसार यूसुफ और रज्जाक के अलावा एक अन्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली को भी सेंटर में कोच के स्थान की पेशकश की गयी। 

मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने बाद में पुष्टि की कि उन्हें इस पद की पेशकश की गयी थी और वह इसे स्वीकार करके खुश हैं। 

हाल के महीनों में सेंटर में काफी सुधार हुआ है। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को हाल में इसका निदेशक बनाया गया था। 

सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट परफोरमेंस निदेशक डेविड पार्सन्स की सेवायें भी ली हैं जो इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अकादमी में 2006 से स्पिन गेंदबाजी कोच भी थे। ’’ 

Latest Cricket News