A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी खिलाड़ियों की साल भर में 4 बार खून और आखों की जांच करेगा PCB

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की साल भर में 4 बार खून और आखों की जांच करेगा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेडिकल पैनल COVID-19 से उबरने के बाद एक साल में चार बार खिलाड़ियों की रक्त और आंखों के परीक्षण को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहा है। 

<p>PCB to make blood, eye tests mandatory for players 4...- India TV Hindi Image Source : GETTY PCB to make blood, eye tests mandatory for players 4 times a year

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेडिकल पैनल COVID-19 से उबरने के बाद एक साल में चार बार खिलाड़ियों की रक्त और आंखों के परीक्षण को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहा है। पीसीबी के मेडिकल पैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में अनुबंधित खिलाड़ियों को हर 6 महीने में रक्त परीक्षण और आंखों के स्कैन से गुजरना पड़ता था।

उन्होंने कहा, "कोरोनोवायरस महामारी की वजह से बदली स्थिति के कारण हम 12 महीनों में कम से कम चार बार परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं।" उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए रक्त परीक्षण और आंखों का स्कैन अनिवार्य था और एक बार क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए इस अभ्यास को बढ़ाना होगा क्योंकि दुनिया में महामारी के कारण स्थिति बदल गई है।

उन्होंने समझाया कि जब रक्त परीक्षण स्वास्थ्य कारणों से किया गया था, तो आंखों के स्कैन किए गए थे क्योंकि दृष्टि एक क्रिकेटर के रिफ्लैक्स और टाइमिंग में बड़ी भूमिका निभाते है।

4 से 6 सप्ताह के अभ्यास में पूरी फिटनेस हासिल कर सकते है भारतीय खिलाड़ी : कोच श्रीधर

पीसीबी बुधवार को लगभग 30 खिलाड़ियों की पूल की घोषणा करेगा, जिन्हें जुलाई में इंग्लैंड के दौरे की तैयारी के मद्देनजर नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर लाहौर में एक क्वॉरंटाइन ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया जाएगा। पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक तीन टेस्ट और टी 20 मैचों के लिए 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड ले जाने की योजना बना रहे हैं।

गौरतलब है कि बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) भी अपने खिलाड़ियों के लिए आखों की जांच को अनिवार्य कर दिया है कोरोना वायरस महामारी के बाद वापसी करने पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने पीटीआई को बताया, "क्रिकेट में दृष्टि और रिफ्लैक्स दो महत्वपूर्ण तत्व हैं, इसीलिए (मुख्य कोच) अरुण लाल ने सुझाव दिया कि परीक्षण को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए।"

कोच अरुण लाल का भी मानना है कि क्रिकेट 90 फीसदी आंखों का खेल है। उन्होंने कहा कि सीजन की शुरूआत होने से पहले इस बात का पता लगाने में कोई हर्ज नहीं है कि क्या वे पूरी तरह से तैयार हैं।

Latest Cricket News